You are currently viewing Fact-check: सूर्या कुमार यादव के बचपन का वीडियो बता कर किया जा रहा है शेयर, जानिए सच्चाई

Fact-check: सूर्या कुमार यादव के बचपन का वीडियो बता कर किया जा रहा है शेयर, जानिए सच्चाई


सूर्या कुमार यादव के बचपन का वीडियो बता कर किया जा रहा है शेयर– नमस्कार दर्शकों एक बार फिर क्रिकेट यात्री ने एक फेक न्यूज़ की पड़ताल शुरू की है,  यह न्यूज़ इंस्टाग्राम,  यूट्यूब,  फेसबुक तथा अन्य सोशल मीडिया पर सूर्यकुमार यादव की बचपन की वीडियो बता कर शेयर किया जा रहा है,  क्या सच में  यह बच्चा सूर्यकुमार यादव है,  आइए जानते हैं आज के इस पड़ताल मे..

क्या हो रहा है वाइरल

सोशल मीडिया पर यह वीडियो हो रहा है वायरल,  जिसमें इस वीडियो को सूर्यकुमार यादव का बचपन का वीडियो बताया जा रहा है। इस वीडियो को Cricket Cultcha नाम के इंस्टाग्राम  प्रोफाइल पर अपलोड किया गया है।

पड़ताल

क्रिकेट यात्री की टीम ने इस वीडियो की पड़ताल करने के लिए,  सबसे पहले यूट्यूब पर सर्च की “Kamlesh bhopal Interview”  सबसे पहले टॉप पर ही एक 3 मिनट 2 सेकंड का वीडियो दिख गया,  जो इस से रिलेटेड ही था,  फिर हमने उस वीडियो को पूरा देखा, 





Source link

Leave a Reply